
खाटू श्याम में बारिश के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट, चार दुकानदार गिरफ्तार
सीकर (राजस्थान) के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। मध्यप्रदेश के उज्जैन से आए श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के बाद लौट रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, तो महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित कई श्रद्धालु पास की दुकानों के आगे और छत के नीचे शरण लेने लगे। इसी दौरान एक परिवार एक दुकान के सामने रुक गया। दुकानदारों ने उन्हें हटने के लिए कहा, लेकिन श्रद्धालुओं ने बारिश रुकने तक रुकने की विनती की। इसी बात पर कहासुनी हो गई और दुकानदारों ने लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ दिखा कि दुकानदारों ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा। कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दुकानदार- मांगीलाल, मेघराज, राजकुमार और राकेश—को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

पुलिस का कहना है कि घटना क्षणिक आवेश में हुई, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले की जांच तेजी से चल रही है।





