मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह योजना में पिछड़े देवास, बालाघाट और शाजापुर

494

भोपाल: मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना में  देवास, बालाघाट और शाजापुर जिले पिछड़ गये है। यहां शिक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

मध्यप्रदेश ई सर्विस से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलो में मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना के प्रकरण लंबित चल रहे है।  जिन जिलों में प्रकरण लंबित है उनमें देवास में तीन प्रकरण, बालाघाट में दो प्रकरण और  शाजापुर में दो प्रकरण लंबित है।

आयुक्त लोक शिक्षण ने इन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इन लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है।
इस योजना के तहत कोरोना से दिवंगत होंने वाले मृतक शासकीय कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है। लेकिन अभी भी कई शासकीय कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।