Dewas News: कलेक्टर गुप्ता ने किया मतदान
देवास: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने उत्कृष्ट स्कूल देवास में बनाये गये मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर श्री गुप्ता मतदान केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने मतदताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाता मतदान कर अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, शत प्रतिशत मतदान हो सकें। मतदाताओं से अपील है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है।
लोकसभा निर्वाचन-2024
—
📍जिला – देवासकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने उत्कृष्ट विद्यालय देवास के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया एवं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।#ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/10IJBuEiWj
— Collector Dewas (@collector_dewas) May 13, 2024
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए आदर्श और पिंक मतदान केन्द्र बनाये गये है।