Dewas News: आबकारी विभाग ने चलित भट्टियां नष्ट की, 6 प्रकरण दर्ज

कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 02 लाख 34 हजार रुपए

323

Dewas News: आबकारी विभाग ने चलित भट्टियां नष्ट की, 6 प्रकरण दर्ज

देवास:देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वृत्त बागली (अ) के ग्राम बरझाई एवं ग्राम बजरंगगढ़ में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जंगल तथा नालों में चलित भट्टियां बरामद हुई, जिन्हे नष्ट किया गया।

कार्यवाही में 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2200 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 25 at 8.13.40 AM

इस संबंध में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 02 लाख 34 हजार रुपए है।

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, निधी शर्मा, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, उमेश स्वर्णकार, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, दीपक, अरविंद जिनवाल, आरक्षक नेहाल खत्री, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी एवं सैनिक किशोर, केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।