Dewas News: तालाब में डुबने एवं सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

447
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Dewas News: तालाब में डुबने एवं सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

देवास: देवास जिले में एक व्‍यक्ति की तालाब में डुबने एवं एक व्‍यक्ति की सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

जारी आदेशानुसार भेरूलाल पिता बाबुलाल निवासी रालामण्‍डल तहसील टोंकखुर्द की ग्राम अमोना में स्थि‍त तालाब के पानी में डुब जाने से मृत्‍यु होने पर निकटतम वैध वारिस पत्नि फुलकुंवर को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि एवं इंदरसिंह पिता धुलजी निवासी चौबाराधीरा तहसील टोंकखुर्द की सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नि लीलाबाई को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है।