Dewas News: 2 ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्‍त

954

Dewas News: 2 ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्‍त

देवास:देवास जिले में 2 ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्‍त की गई है।

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्‍त जिला कार्यक्रम समन्‍वयक महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना देवास ने शासकीय राशि में गबन, नैतिक पतन और गंभीर अनुशासनहीनता पर जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत बेड़ामऊ के ग्राम रोजगार सहायक श्री भगवानसिंह सेंधव और ग्राम पंचायत आमलाताज के ग्राम रोजगार सहायक श्री ललित शर्मा की संविदा सेवा तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त की है।