DFO Injured: अनियंत्रित होकर पलटी शासकीय कार, चालक और DFO घायल

630

DFO Injured: अनियंत्रित होकर पलटी शासकीय कार, चालक और DFO घायल

छतरपुर : बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैलवार-गांधीनगर के बीच गत रोज पन्ना DFO रिपुदमन सिंह की शासकीय बोलेरो कार असंतुलित होकर पलट गई, जिसके चलते DFO और उनका वाहन चालक रामअवतार मिश्रा घायल हो गए।
बताया गया है कि पन्ना DFO रिपुदमन सिंह भोपाल से वापिस पन्ना जा रहे थे, इसी दौरान मैलवार-गांधीनगर के बीच मुख्य सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार आलोक जैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलो को सीएचसी बड़ामलहरा भेजा, जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छतरपुर अस्पताल रेफर किया गया।