DG Prison Inaugurated De-addiction Ward: DG जेल ने किया सर्किल जेल में नशा मुक्ति वार्ड का लोकार्पण
Ratlam : सर्किल जेल रतलाम में रविवार को जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने ड्रग एडिक्ट बंदियों हेतु नशामुक्ति वार्ड,जेल चिकित्सालय और सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी थे। जेल में दो अंशकालीन जेल चिकित्सक और एक मेल नर्स हैं।जेल में वर्तमान में 590 बन्दी परिरुद्ध हैं जिसमें 15 बन्दी ड्रग एडिक्ट है और 30 बंदियों का जिला चिकित्सालय में और एमवायएच में उपचार चल रहा हैं।
महानिदेशक अरविन्द कुमार ने बीमार और ड्रग एडिक्ट तथा वृद्ध बन्दियों से चर्चा की।इस अवसर जेल महानिदेशक ने सर्किल जेल में शीघ्र केंटीन प्रारंभ करने की घोषणा की।बन्दियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जेल महानिदेशक ने बन्दियों को माफी और स्टाफ को पुरुस्कार देने की घोषणा की।महानिदेशक ने जेल में शीघ्र कैंटीन प्रारंभ करने की घोषणा की।जेल के बंदियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जेल महानिदेशक ने बंदियों को माफी और स्टाफ को पुरस्कार देने की घोषणा की।बता दें कि सर्किल जेल में 15 बेड का नशा मुक्ति वार्ड और 15 बेड का जनरल अस्पताल बनाया गया हैं। जेल अधीक्षक भदोरिया ने बताया कि ऐसे बंदी जो विभिन्न प्रकार के गंभीर नशे के आदी हैं।इसी के चलते सर्किल जेल में व्यवस्था की गई हैं।इस समिति में बंदी के परिजनों द्वारा 1 हजार रूपए जमा कर रसीद प्राप्त की जाती हैं तथा कैंटीन के माध्यम से बंदियों को रोजमर्रा का सामान जैसे नमकीन,बिस्कीट,टूथपेस्ट आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।रुपए जमा रहने के दौरान यदि किसी बंदी की सजा अवधि समाप्त हो जाती हैं अथवा वह बरी हो जाता हैं तो उसके परिजनों को शेष राशि वापस लौटा दी जाती हैं।वर्तमान में डॉक्टर रवि दिवेकर एवं ललित जायसवाल अपनी सेवाएं दे रहें हैं।महानिदेशक ने जेल सुपरिटेंडेंट भदोरिया के कार्यों की सराहना की।उल्लेखनीय है कि भदोरिया द्वारा सर्किल जेल में कैदियों के लिए समय-समय पर नवाचार किए जाते हैं।तथा उनके प्रयास से ही कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल में लगभग सभी वार्डों में समाजसेवियों द्वारा एलईडी टीवी भी उपलब्ध कराएं गए हैं।
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं महानिदेशक