DGCA Decision : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ा

DGCA ने कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के कारण फैसला लिया

894

New Delhi : बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स पर 28 फरवरी रोक लगा दी। यह जानकारी डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Director General of Civil Aviation) की और से दी गई है। DGCA के अनुसार बबल सिस्‍टम के तहत आने जाने वाली फ्लाइट जारी रहेंगी। साथ ही कार्गो फ्लाइट और DGCA की तरफ से स्‍वीकृत फ्लाइट भी जारी रहेंगी।

IMG 20220119 WA0038

इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 31 जनवरी 2022 तक निलंबित किया गया था। मगर ओमिक्रोन मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, इस वजह से अब DGCA ने इस तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

DGCA ने परिपत्र जारी कर बताया कि पहले के आदेश में आंशिक बदलाव करते हुए भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया। मगर इंटरनेशन ऑल-कार्गो ऑपरेशन और रेगुलेटर की तरफ से स्पेशल अप्रूव उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा