DGCA Seeks Reply from AIR INDIA : शिवराज सिंह की नाराजगी पर DGCA ने एयरलाइन से जवाब मांगा! AIR INDIA ने मांगी माफी 

केंद्रीय मंत्री ने एयर लाइन की सेवा गुणवत्ता की आलोचना कर 'एक्स' पर पोस्ट की थी!  

525

DGCA Seeks Reply from AIR INDIA : शिवराज सिंह की नाराजगी पर DGCA ने एयरलाइन से जवाब मांगा! AIR INDIA ने मांगी माफी 

New Delhi : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें ‘टूटी और धंसी हुई सीट’ की शिकायत के बाद अब नागरिक विमानन नियामक, नागरिक विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया से जवाब तलब किया है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सेवा गुणवत्ता की आलोचना करते हुए कहा था कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्हें फ्लाइट नंबर AI 436 में एक ‘टूटी और धंसी हुई सीट’ दी गई थी।

केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हमारी ओर से डीजीसीए भी मामले के विवरण पर तुरंत गौर करेगा। और मैंने व्यक्तिगत रूप से शिवराज जी से भी बात की है।

शिवराज सिंह ने ट्वीट में क्या लिखा 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एयर इंडिया की सेवाओं की आलोचना करते हुए अपनी यात्रा का वाकया बयां किया।

IMG 20250222 WA0110

उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘आज मुझे भोपाल से दिल्ली जाना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक करनी थी। चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI 436 में टिकट बुक किया था और मुझे सीट 8C आवंटित हुई थी। जब मैं बैठा तो पाया कि सीट टूटी हुई और धंसी हुई थी। यह असुविधाजनक था।

शिवराज सिंह ने बताया कि कई सह-यात्रियों ने उनसे बेहतर सीट पर बैठने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं अपनी वजह से किसी दूसरे को क्यों परेशान करूं? मैंने उसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

एयर इंडिया ने मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगी है। विमान कंपनी ने लिखा कि एयर इंडिया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को भोपाल से दिल्ली की उड़ान में हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है। प्रवक्ता ने कहा कि यह उस सेवा के मानक को प्रतिबिंबित नहीं करता है जिसे हम अपने मेहमानों को मुहैया कराने की कोशिश करते हैं, और हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।