
DGP Annoyed: डीजीपी मकवाना ने ट्रैफिक को लेकर अफसरों पर जताई नाराजगी
भोपाल: राजधानी के भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना ने भोपाल की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। मेट्रो के चलते आए दिन शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम को लेकर डीजीपी ने अफसरों को फटकार लगाई।
दरअसल आज सुबह करीब दस बजे डीजीपी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। इस बैठक भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के अलावा सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं डीजीपी मकवाना ने पुलिस अफसरों को अपना बीट सिस्टम मजबूत करने की सलाह दी। जिससे अपराधिक गतिविधियों को कंट्रोल किया जा सके। इस दौरान डीजीपी ने भोपाल में बढ़ रही चाकूबाजी, झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। क्योंकि लंबे समय से भोपाल में चाकूबाजी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। साथ ही भोपाल जिले में 699 पुलिसकर्मियों को जल्द रिलीव करने को लेकर भी अफसरों को आदेश दिए। साथ ही तबादलों में गड़बड़ियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
चोरी का खुलासा करने पर प्रशंसा जताई
डीजीपी मकवाना ने बैठक के दौरान बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करने पर प्रशांसा भी जताई। साथ ही उन्होंने कहा है कि गुंडे-बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लव जिहाद जैसी वारदातों को भी रोका जाए और उस पर प्राथकिता से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सायबर में आने वाली शिकायतों को लेकर भी गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश अफसरों को दिए।




