DGP Changed In Punjab: चुनाव की घोषणा के पहले पंजाब सरकार ने DGP को बदला

602

DGP Changed In Punjab: चुनाव की घोषणा के पहले पंजाब सरकार ने DGP को बदला

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव की घोषणा होने के कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। 1987 बैच के आईपीएस अफसर वीके भावर पंजाब के नए डीजीपी होंगे। वे कार्यवाहक डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का स्थान लेंगे जो 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन के बाद जांच का सामना कर रहे हैं।

दरअसल पंजाब में स्थाई DGP बनाने के लिए तीन अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजा गया था। यूपीएससी ने भावर के नाम पर सहमति प्रकट की। इसी आधार पर सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले वीके भावर को नया डीजीपी बनाने के आदेश कर दिए।