DGP Gets Relief: पंजाब के DGP यादव को मिली राहत, CAT ने उनकी नियुक्ति को चैलेंज करने वाली याचिका की खारिज 

1129

DGP Gets Relief: पंजाब के DGP यादव को मिली राहत, CAT ने उनकी नियुक्ति को चैलेंज करने वाली याचिका की खारिज 

 

चंडीगढ़: भारतीय पुलिस सेवा में पंजाब कैडर के 1992 बैच के IPS अधिकारी गौरव यादव को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) से राहत मिली है। CAT ने उनकी नियुक्ति को चैलेंज करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा 1987 बैच के अधिकारी पूर्व DGP वी के भावड़ा को जब हटाकर यादव को DGP बनाया गया था तो कंट्रोवर्सी पैदा हो गई थी।

इस संबंध में भावड़ा द्वारा यादव के खिलाफ CAT में पिटीशन दायर की गई थी। इस पिटीशन में बताया गया था कि यादव की DGP के रूप में नियुक्ति में UPSC के नियमों का पालन नहीं किया गया है और उनकी अनदेखी की गई है। यह याचिका कोई एक साल पहले दायर की गई थी जिसे आज CAT ने खारिज कर दिया।