
DGP-IGP Conference Raipur: देश जल्द ही नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
DGP-IGP Conference Raipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर में 60वें डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए काफ़ी आश्वस्त दिखे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत सकारात्मक अंदाज़ में की और कहा कि अगले सम्मेलन से पहले देश नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने सुरक्षा तंत्र से नशीले पदार्थों और संगठित अपराध पर सीधा हमला करने का आग्रह किया।
सम्मेलन में शामिल देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए, शाह ने उनसे नक्सलियों के ख़िलाफ़ चौतरफा हमला शुरू करने का आग्रह किया।
अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार आयोजित हो रहे डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन बोल रहे थे। इस सम्मेलन में देश भर के शीर्ष पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं।
शाह के अनुसार, नक्सलवाद, पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर पिछले 40 वर्षों से भारत को लहूलुहान कर रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने इनका स्थायी समाधान प्रदान किया है।
उन्होंने कट्टरपंथ, उग्रवाद और मादक पदार्थों पर कड़ी चोट करने के लिए तीन प्रमुख बिंदुओं – खुफिया जानकारी की सटीकता, उद्देश्यों की स्पष्टता और कार्रवाई में तालमेल – पर जोर दिया।
इसके अलावा, शाह ने नशा तस्करों और अपराधियों से निपटने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जिससे वे इस देश में एक इंच भी जगह न बना पाएँ। उन्होंने राज्य पुलिस प्रमुखों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर काम करने और राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई करने और उनके सरगनाओं को सलाखों के पीछे डालने का आग्रह किया।
सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा तथा पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे और 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन में भाग लेंगे।





