DGP जौहरी ने पुलिस प्रशिक्षण पुस्तक का विमोचन किया

पुलिस बल और नये जवानों के लिये उपयोगी बताया

1272

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में “पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम” पुस्तक का विमोचन किया ।

पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र ( PTS ) ग्वालियर के कमांडेंट , वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक का उद्देश्य भर्ती जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण दिलाने एवं सही दिशा निर्देश प्रदान करने का है।

यह पुस्तक ना केवल भर्ती जवानों के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम में मददगार साबित होगी बल्कि यह उन्हें योग, आयुर्वेद, पर्यावरण , वृक्षारोपण और एडवांस पुलिसिंग जैसे विषयों पर भी रोचक ज्ञान मुहैया कराएगी।

पुलिस प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कोई सटीक आधार ना होने की वजह से भर्ती जवानों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए इस पुस्तक की रचना की गयी है।

मध्यप्रदेश पुलिस में नई भर्ती वाले युवाओं , कार्यरत पुलिस जवानों , आरक्षकों , अन्य पुलिस कर्मियों के लिये भी यह पुस्तक आधार रूप से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी ।

लेखक श्री मंडलोई का पुलिस सेवा में सुदीर्घ अनुभव है । प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कई पदों पर रहकर व्यावहारिक , परिस्थितिक और वास्तविक स्थितियों में पुलिस बल और जवानों को कैसे कार्य करना होता है और कैसे कार्य करना चाहिए इन सब बिंदुओं पर सरल और उपयोगी भाषा में विवेचना की है ।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में पदस्थ श्री मंडलोई मंदसौर – नीमच जिलों में नारकोटिक्स पुलिस अधीक्षक भी रहे ।

डीजीपी श्री जोहरी ने पुलिस बल बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के लिये पुस्तक को सार्थक और उपयोगी बताया ।
अभ्यास प्रशिक्षण का सबसे कठिन भाग है और प्रशिक्षण ही परिवर्तन का सार है । पुलिस बल के लिये आपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त किया गया ज्ञान आपके पूरे जीवन भर हर अवसर और हर परिस्थिति में प्रकाश स्तंभ का काम करेगा । आपने कमांडेंट श्री मंडलोई के प्रयास की सराहना करतेहुए बधाई दी।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानस्कर , एडिशनल डीजीपी अनुराधा शंकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।

मध्यप्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुस्तक पर टिप्पणी करते हुए आशा जताई है कि मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिये यह संग्रह हर दृष्टि से उपयोगी रहेगी । प्रयास होगा कि विशेष सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षण केन्द्रों पर इसकी उपलब्धता रहे । यह प्रशिक्षकों के लिये भी काम की है ।
कमांडेंट श्री मंडलोई ने उत्साहवर्धन के लिये डीजीपी श्री जोहरी एवं उच्च अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।