DGP Review Meeting : डीजीपी कैलाश मकवाना ने इंदौर संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की!

507

DGP Review Meeting : डीजीपी कैलाश मकवाना ने इंदौर संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की!

सभी जिलों के पुलिसबल के कार्यों एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

Indore : अपराधों पर नियत्रंण और बेहतर कानून व्यवस्था तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने और कसावट लाने के उद्देश्य से आज 29 जून को बैठक बुलाई गई। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने इंदौर संभाग के सभी जिलों की पुलिस की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। संभाग के पुलिस अधिकारियों की यह बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय इंदौर के सभागार में हुई। उन्होंने पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन जनता को मिले इसके लिये हमेशा प्रयासरत रहने की बात पर जोर दिया।

इस बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) अनुराग, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) नगरीय इंदौर अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज (खरगोन) सिद्धार्थ बहुगुणा सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त, इंदौर संभाग के सभी जिलों- इंदौर (ग्रामीण), धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक व अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 06 29 at 20.22.51

इस दौरान डीजीपी कैलाश मकवाना ने इंदौर पुलिस कमिश्नरेट सहित सभी जिलों द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराधों पर अंकुश एवं उनकी सुरक्षा तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए किए जा रहे कार्यो आदि सभी विषयों पर पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज हित में बेहतर पुलिसिंग आदि सभी प्राथमिकताओं पर, पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है, सभी की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

समीक्षा के बाद डीजीपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथकिताओं पर इंदौर संभाग के सभी जिलों एवं पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने की दिशा में पुलिस ने कई नवाचार भी किए, जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों और नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जो कार्यवाही की जा रही है, वह संतोषजनक है। परंतु, इस पर हमें उचित वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समाज को भी इससे जोड़कर इस पर नियंत्रण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। जइसे आप विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कर भी रहे हैं, उसे और बेहतर करने के प्रयास करें।

उन्होंनें संभाग के सभी जिलों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए, एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन, जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत रहे।