
DGP Suspends Police Inspector: जन सुनवाई के दौरान DGP ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित
भोपाल: पुलिस मुख्यालय में आज हुई जनसुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने बैतूल के पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमरे को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदिका कविता पाल निवासी जिला बैतूल की एक शिकायत के संबंध में कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल के माध्यम से निर्देशित किया गया था लेकिन कविता ने आज फिर पुलिस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर बताया कि अभी तक उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में बताया गया है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतकर्ता को संतुष्ट बता कर दिनांक 13 मार्च को उक्त शिकायत बंद कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल से दूरभाष पर चर्चा कर अद्यतन स्थिति प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त शिकायत जांच के अंतिम स्टेज में है। अपराध पंजीयन योग्य है।

इस संबंध में आदेश में बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय स्तर की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही को लेकर अपराध पंजीबद्ध ना करना गंभीर लापरवाही है। इसके लिए निरीक्षक अरविंद कुमरे तत्कालीन थाना प्रभारी गंज वर्तमान थाना प्रभारी बोरदेही जिला बैतूल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में अरविंद को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और उनका मुख्यालय इस दौरान रक्षित केंद्र बेतूल निर्धारित किया गया है।





