DGP’s 5 Para Jump From 5000 Feet: DGP ने 5 हजार फीट ऊंचाई से पैरा जंप लगाए
गाजियाबाद: भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के IPS अधिकारी और मेघालय के DGP एल आर बिश्नोई ने गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर 5000 फीट ऊंचाई से 5 पैरा जंप लगा कर इतिहास रच दिया।
बताया गया है कि वे देश के पहले DGP हैं जिन्होंने यह माइलस्टोन हासिल किया है।
बता दें कि एलआर बिश्नोई 2022 में मेघालय के DGP नियुक्त किए गए थे। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री Conrad Sangma ने ट्वीट किया है।