Dhankhar Took Blessings of Teacher : चित्तौड़गढ़ में उपराष्ट्रपति शिक्षक के घर गए, आशीर्वाद लिया!

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस स्कूल के छात्र रहे हैं!

2199

Dhankhar Took Blessings of Teacher : चित्तौड़गढ़ में उपराष्ट्रपति शिक्षक के घर गए, आशीर्वाद लिया!

Chittorgarh : मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चितौड़गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिक स्कूल का दौरा किया। उपराष्ट्रपति इस स्कूल के छात्र रहे हैं। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ने छात्रों से बातचीत भी की। वे स्कूल के पूर्व शिक्षक हरपाल सिंह राठी के घर भी गए।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को पत्नी डॉ सुधेश धनखड़ के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से विशेष हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल के लिए रवाना हुए। सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ हवाई पट्टी पर उनका स्वागत किया गया। यहां उपराष्ट्रपति को सैन्य अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

चित्तौड़गढ़ दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्कूल के पूर्व शिक्षक से भी मुलाकात की। धनखड़ अपने शिक्षक के घर पहुंचे उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। गुरु को कितना गर्व और खुशी हुई होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल दिनों की चर्चा करते हुए शिक्षकों के प्रति आभार जताया। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

1961 में शुरू हुआ था सैनिक स्कूल

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की स्थापना 7 अगस्त 1961 को हुई थी। यह सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की ओर से विभिन्न राज्यों में शुरू किए गए पहले पांच सैनिक स्कूलों में से एक है। इस स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों का पहला बैच नवंबर-दिसंबर 1961 में भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ।