Dhankhar’s Office Sealed : जगदीप धनखड़ का ऑफिस सील, सोशल मीडिया टीम हटाई, आवास खाली होगा!  

विपक्ष ने राजनीतिक दबाव की आशंका जताई, इस्तीफे की टाइमिंग और प्रक्रिया पर बहस!

416

Dhankhar’s Office Sealed : जगदीप धनखड़ का ऑफिस सील, सोशल मीडिया टीम हटाई, आवास खाली होगा!  

 

New Delhi : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। दो दिन में उनका आवास खाली, ऑफिस सील और सोशल मीडिया टीम भंग कर दी गई। विपक्ष ने राजनीतिक दबाव की आशंका जताई है, जबकि सरकार ने इसे स्वास्थ्य आधारित निर्णय बताया। इस्तीफे की टाइमिंग और प्रक्रिया पर बहस जारी है।

जगदीप धनखड़ ने हाल ही में अपने उप राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए लिया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और डॉक्टरों की सलाह का पालन करने हेतु, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अंतर्गत, तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।’    74 वर्षीय धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था। दो वर्षों से भी कम समय में उनका यह अचानक कदम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

जगदीप धनखड़ का ऑफिस सील

इस्तीफे के दो दिन बाद बुधवार को उन्हें उनका सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही उनका उपराष्ट्रपति कार्यालय सील कर दिया गया और उनकी सोशल मीडिया टीम को भी भंग कर दी। यह पूरी प्रक्रिया बेहद तेज़ी से की गई, जिससे राजनीतिक विश्लेषकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह केवल स्वास्थ्य कारणों तक ही सीमित है या इसके पीछे कुछ और भी है।

अटकलों का बाजार गर्म  

उप राष्ट्रपति का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे को लेकर सवाल खड़े किए। कई नेताओं ने यह भी कहा कि इस इस्तीफे का समय और प्रक्रिया दोनों ही असामान्य हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे ‘राजनीतिक दबाव का नतीजा’ बताया।