
धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा: बॉलीवुड के दो दिग्गज, बढ़ती उम्र में भी अमर हैं इनके किरदार
Mumbai: हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग को अपनी अदाकारी और शख्सियत से सजाने वाले दो वरिष्ठ कलाकार- धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में हैं। धर्मेंद्र हाल ही में कुछ दिनों के लिए अस्वस्थ रहे थे, वहीं अब 92 वर्षीय अभिनेता प्रेम चोपड़ा को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों सितारों की तबीयत को लेकर फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में चिंता का माहौल है।

*धर्मेंद्र: अब भी उतनी ही आत्मीय मुस्कान*
88 वर्षीय धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन दुर्लभ कलाकारों में हैं जिनकी लोकप्रियता पीढ़ियों को जोड़ती है। “शोले”, “चुपके चुपके”, “सीता और गीता”, “यादों की बारात” जैसी कालजयी फिल्मों में उन्होंने रोमांस, एक्शन और कॉमेडी- तीनों ही रंगों में अमिट छाप छोड़ी। हाल ही में धर्मेंद्र को कुछ स्वास्थ्यगत परेशानी के चलते नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके बेटे सनी देओल ने मीडिया को बताया कि “पापा बिल्कुल ठीक हैं, बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में थे।”

*प्रेम चोपड़ा: खलनायकी का ‘जेंटलमैन’ चेहरा*
“प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा।” – हिंदी फिल्मों के सबसे यादगार डायलॉग्स में से एक। प्रेम चोपड़ा का नाम सुनते ही दर्शकों के मन में एक सधी हुई मुस्कान और ठहराव वाला खलनायक उभर आता है। 92 वर्षीय प्रेम चोपड़ा ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित नकारात्मक किरदारों में शुमार हुए। हाल के दिनों में उम्र से जुड़ी सामान्य दिक्कतों के चलते उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि “उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर लगातार निगरानी में रखे हुए हैं।

*दो पीढ़ियों के बीच सेतु बने कलाकार*
धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा दोनों ही उस दौर के कलाकार हैं जब सिनेमा महज मनोरंजन नहीं बल्कि जीवन की प्रेरणा बनता था। जहां धर्मेंद्र अपने रोमांटिक और एक्शन रोल से ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहलाए, वहीं प्रेम चोपड़ा ने अपने विनम्र स्वभाव और सधे अभिनय से खलनायकी को नया सम्मान दिलाया।
आज जब दोनों दिग्गज अपने स्वास्थ्य को लेकर इलाजरत हैं, पूरा बॉलीवुड उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।





