धवन ने जिम्बाब्वे सीरीज से पहले बताया खास प्लान

447
धवन ने जिम्बाब्वे सीरीज से पहले बताया खास प्लान

हरारे: टीम इंडिया के सीनियर ओपनर शिखर धवन को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें कप्तानी से हटना पड़ा। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद वह युवा साथियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस बारे में उन्होंने का कि मैं हमेशा टीम के साथ अनुभव को साझा करता रहता हूं। मैं इससे पहले भी जिम्बाब्वे आ चुका हूं। इसका सभी को फायदा मिलेगा।

सीनियर के तौर पर अपनी भूमिका को लेकर धवन ने कहा, ‘मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है। मैं पहली बार यहां 2014 (2013) में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे। अगर वे (युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं, तो मैं (हमेशा) उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं।’ यह 36 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज इस बात से काफी खुश हैं कि कप्तान राहुल को एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा।

केएल राहुल की वापसी टीम के लिए अच्छी खबर
उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल (राहुल) वापस आ गए हैं और टीम की अगुवाई भी करेंगे। वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। एशिया कप शुरू होने से पहले यह उनके लिए एक अच्छी तैयारी होगी। मुझे यकीन है कि उसे इस दौरे से काफी फायदा होगा।’ हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए। इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन डे कप में उनका कंधा चोटिल हो गया।

जिम्बाब्वे टीम को लेकर कहा
भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार इस अफ्रीकी देश के दौरे पर आयी है। बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए धवन ने कहा कि वह इस टीम को हलके में नहीं लेंगे। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छा है और हम किसी भी चीज को हलके में नहीं ले सकते। यह प्रक्रिया के बारे में है।’

सिकंदर रजा की तारीफ की
धवन ने शानदार लय में चल रहे जिम्बाब्वे के सीनियर बल्लेबाज सिकंदर रजा की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ चतुराई से गेंदबाजी करनी होगी। धवन ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह लंबे समय से जिम्बाब्वे के लिए खेल रहा है। मुझे यकीन है कि हमारे गेंदबाज उसके खिलाफ बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे।’ धवन ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला शुभमन गिल, अवेश खान, ईशान किशन जैसे कई युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होगी और उन्हें मौजूदा समय में जो अनुभव मिल रहा है वह आने वाले दिनों में उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा।