

Dheeraj Kumar Death: ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी हिट फिल्मेंमें अभिनय करनेवाले अभिनेता धीरज कुमार का निधन
रोटी कपड़ा और मकान फेम अभिनेता धीरज कुमार का अंतिम संस्कार 16 जुलाई को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। धीरज कुमार के निधन पर परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘वह हमेशा हंसते रहते थे, एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे’। “वह हमेशा हंसते रहते थे, हमेशा सहयोग देते थे और हमेशा अपने परिवार , दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री के लिए मौजूद रहते थे।
धीरज कुमार एक सच्चे सज्जन, कई लोगों के लिए पितातुल्य, मित्र और मार्गदर्शक थे। उन्हें न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक मार्गदर्शक, एक सौम्य आत्मा और एक सच्चे सज्जन के रूप में भी याद किया जाएगा। हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। “उन्होंने सिनेमा और टेलीविजन जगत में पांच दशक से अधिक समय तक काम किया और एक लोकप्रिय हस्ती रहे।
It’s a sad morning in Bollywood. My dear friend, actor and producer Dheeraj Kumar ji, passed away at 79. Dheeraj promoted free healthcare to the people who can’t afford it.
Rest in peace.
pic.twitter.com/9K21RhGkH8
— Kobbi Shoshani
(@KobbiShoshani) July 15, 2025
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक, धीरज कुमार का निधन निमोनिया बीमारी के चलते हुआ। बीते शनिवार को उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।” मंगलवार यानि आज उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। बहुत कम लोग जानते होंगे कि धीरज कुमार ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम टैलेंट हंट प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट के रूप में रखा था।
अभिनेता-निर्माता निर्देशक धीरज कुमार के परिवार में केवल बेटे आशुतोष का सामने आया है। बाकी परिवार की पहचान गोपनीय रखी गई है। 39 साल पहले धीरज कुमार ने क्रिएटिव आई नाम से प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। इसी कंपनी के बैनर तले लोक फेमस सीरियल ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, घर की लक्ष्मी बेटियां, इश्क सुभान अल्लाह, रिश्तों के भंवर में उलझी नियति और अदालत का निर्माण हुआ। इससे पहले धीरज कुमार पंजाबी सिनेमा में एक उल्लेखनीय हस्ती थे, जिन्होंने 1970 से 1984 तक 20 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, हीरा पन्ना और सरगम में सह एक्टर के रूप में काम किया।