भोंगर्या हाट की धूम: आज पाटी में मांदल की थाप पर जमकर थिरके सांसद गजेंद्र सिंह पटेल

986

भोंगर्या हाट की धूम: आज पाटी में मांदल की थाप पर जमकर थिरके सांसद गजेंद्र सिंह पटेल

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- आदिवासी समाज के सबसे बड़े लोक सांस्कृतिक पर्व भोंगर्या हाट की धूम आज पाटी मुख्यालय पर रही मांदल की थाप पर जमकर थिरके लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल साथ ही समाजजन भी जमकर झूमे, वहीं हाट बाजार में व्यंजनों का भी लुत्फ सांसद सहित लोगों ने लिया

बड़वानी – जिले में इस समय चहुऔर भोंगर्या की उमंग छाई है। होलिका दहन के दिन से एक सप्ताह पूर्व से लगने वाले हाट-बाजार में आयोजित होने वाले भोंगर्या पर जहाॅ युवाओं को अपनी संस्कृति, वाद्य यंत्र को समझने का तो बड़ो-बूढ़ो को भी आपसी सौहार्द, मेल-मिलाप का अवसर प्रदान कर रहा है।

पाटी मुख्यालय पर आयोजित भोंगर्या हाट में हजारों की संख्या में आदिवासी समाजजन शामिल हुए ओर जमकर नाचे गाये इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में युवतियां व युवक भी जंहा भोंगर्या हाट का लुफ्त उठाते नजर आए वन्ही लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी पाटी नगर के भोंगर्या हाट में शामिल हुए जंहा उन्होंने मॉदल पर हाथ आजमाएं।

वे समाजजनों के साथ थिरकते भी नजर आए। भोंगर्या हाट में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। हाट को देखते हुए बाजार में तरह तरह के झूले लगाए गए थे जिसका समाज के लोगों ने जमकर आनंद लिया। यहां बने विशेष व्यंजनों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। पूरा पाटी नगर भोंगर्या हाट के रंग में रंगा नजर आया जहाँ पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज के लोग सज धज कर भोंगर्या हाट में शामिल हुए।

ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी समाजजन कुर्राट भर थिरकते नजर आये युवक युवतिया रंग बिरंगी परिधान पहने सभी को आकर्षित कर रह थे वन्ही लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी लोकसभा वासियों को भोंगर्या व होली की शुभकानाएं बधाई प्रेषित की।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, गजेंद्रसिंह पटेल (सांसद लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी)-