श्री आदिनाथ जिनालय पर मनाया जाएगा धुपदशमी महापर्व

मुख्य अतिथि एसपी राहुल कुमार लोढ़ा,अध्यक्षता एसडीएम मनीष जैन करेंगे!

547

श्री आदिनाथ जिनालय पर मनाया जाएगा धुपदशमी महापर्व

Ratlam : नवनिर्माणाधिन श्री आदिनाथ जिनालय पर दसलक्षण पर्युषण महापर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं।होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी राहुल कुमार लोढ़ा तथा अध्यक्षता एसडीएम मनीष जैन करेंगे।बीते कल प्रातः काल की बेला में सामूहिक अभिषेक के पश्चात पंडित जम्बू कुमार पाटोदी एवम संयम पाटौदी की सुमधुर आवाज में सामुहिक पूजन आयोजन किया गया।जहां समाजजनों ने भगवान जिनेंद्र का सामूहिक पूजन किया।पूजन पश्चात भोपाल से रतलाम पंहुचे विद्वान शास्त्री पुनीत जैन के ग्रंथाधिराज समय सार ग्रंथ पर प्रवचन हुए।

IMG 20230924 WA0012

शनिवार को दसलक्षण महापर्व का पांचवां दिन उत्तम सत्य था।जहां पंडित जी ने उत्तम सत्य की व्याख्या करते हुए कहा कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक हैं। जब व्यक्ति अपने मन-आत्मा को सरल और शुद्ध बना लेता हैं।तो सत्य ही उसका जीवन बन जाता हैं।झूठ बोलना आपके बुरे कर्मों में बढ़ोतरी करता हैं, जिसके कारण व्यक्ति के लिए सांसारिक माया से मुक्ति पाना नामुमकिन सा हो जाता हैं।सत्य जो ‘सत’ शब्द से आया हैं जिसका अर्थ हैं वास्तविक होना।उत्तम सत्य धर्म हमें यही सिखाता हैं कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक हैं और इसके आधार पर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना संभव हैं।अपने मन,आत्मा को सरल और शुद्ध बना लें तो सत्य अपने आप ही आ जाएगा।

IMG 20230924 WA0006

*”जैन सिद्धांतों की अद्भुत प्रदर्शनी”*

तत्व लहर महिला मंडल के तत्वाधान में रविवार को धूप दशमी के अवसर पर जैन सिद्धांतों की अद्भुत प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें 20 से अधिक मॉडल के माध्यम से जैन सिद्धांतों को समझाया जाएगा।तत्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती दीपा जैन एवं सचिव श्रीमती मेघना बड़जात्या ने बताया कि कल के प्रदर्शनी का उद्घाटन एसपी, एसडीएम के कर-कमलों से होगा।बीते कल कार्यक्रम की श्रृंखला में श्रीमती दीपा जैन की सुमधुर आवाज में धार्मिक कव्वाली के आयोजन हुआ जिसमें श्रोता झूम उठे।कार्यक्रम में शशांक जैन,संयम पाटोदी,शगुन बड़जात्या,कुणाल जैन,उदित जैन,सम्यक पाटोदी,दर्शन पाटोदी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मातृशक्ति सम्मिलित हुए।