बड़ा रामद्वारा में गुरुपूर्णिमा महोत्सव ध्यानदास रामस्नेही ने समाधी स्थल पर पूजन-अर्चन कर मनाया!

441

बड़ा रामद्वारा में गुरुपूर्णिमा महोत्सव ध्यानदास रामस्नेही ने समाधी स्थल पर पूजन-अर्चन कर मनाया!

 

Ratlam : शहर के पुरोहित जी का वास स्थित श्री बड़ा रामद्वारा के वर्तमान महंत साधु पुष्पराज महाराज एवं उत्तराधिकारी साधु ध्यानदास रामस्नेही के कर-कमलों से निज मंदिर गुरुवाणी पादुका-पूजन व दिव्य देवालय के शिखर की पूजा के साथ-साथ धर्म-ध्वजा फहराई गई।

IMG 20250710 WA0179

रामद्वारा के संस्थापक पीथोदास महाराज कनीराम महाराज की समाधी स्थल पर चरण-पादुका की पूजा-अर्चना की गई, साथ ही रामस्नेही भक्तों द्वारा महंत साथु पुष्पराज महाराज का संतों व मौजूद भक्तों ने सनातन धर्म की गुरु-शिष्य परंपरा के तहत गुरु-पूजन किया। वहीं मंदिर में आरती कर प्रसाद का भोग लगाकर मौके पर मौजूद भक्तों को भोजन प्रसादी करवाई गई!