मधुमेह की जांच और परामर्श शिविर कल होगा आयोजित

367

मधुमेह की जांच और परामर्श शिविर कल होगा आयोजित

रतलाम

सुबह की सैर-सबकी खैर,का संदेश देने वाली ‘परस्पर संस्था’ द्वारा अपने स्थापना दिवस बसंत पंचमी के उपलक्ष में रविवार 29 जनवरी 2023 को कॉलेज रोड स्थित सत्कार लाज के नीचे निशुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।

शिविर में नगर के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ.एच.सी. खंडेलवाल रोगियों का परीक्षण कर रोगियों को उचित मार्गदर्शन देंगे।संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रतलाम स्थापना दिवस तथा संस्था के स्थापना दिवस पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण की जावेगी एवं प्रात: कालीन घूमने वाले नागरिकोंं की शुगर जांच निशुल्क की जायेगी।

शहर के कॉलेज ग्राउण्ड के सामने प्रात: 8.00 से 10:00 के बीच आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को जांच का लाभ लेने का अनुरोध सर्वश्री अभय सुराणा, कमलेश पालीवाल,रमेश पोरवाल,प्रितम भरगट,ललित कटारिया,अमित जी,मिलन राखेचा,सुभाष नागौरी,मनीष शर्मा,राजेन्द्र कसेरा,शैलेन्द्र व्यास,हेमंत राठौर,दशरथ पोरवाल,मनीष बोहरा,राजेश जोशी,चंदन,संजय गुगलिया, मनीष जैन,पवन गुगलिया,विरेन्द्र अग्रवाल,सचिन गेलडा,जीवन कुमार जैन,प्रदीप लोढ़ा, ओमप्रकाश पोरवाल,विनोद पांचाल,संदीप राठौड़ आदि ने किया हैं।