Dial 100 reunites lost youth : राह भटके 12 वर्षीय किशोर को डायल-100 ने परिजनों से मिलवाया!

562

Dial 100 reunites lost youth : राह भटके 12 वर्षीय किशोर को डायल-100 ने परिजनों से मिलवाया!

 

Ratlam : शहर के चांदनीचौक क्षेत्र में बुधवार को 12 वर्षीय किशोर के रास्ता भटकने को लेकर समाजसेवियों ने भोपाल काल कर सूचना दी थी। सूचना के बाद भोपाल कार्यालय द्वारा डायल-100 को काल किया था।

सूचना पर माणकचौक थाना क्षेत्र की डायल-100 के पायलेट मोहित टांकवाल व आरक्षक चन्द्रशेखर खटवड़ मौके पर पहुंचे थे और किशोर को अपने साथ लेकर उसके बारे में जानकारी जुटाई। फिर माणकचौक थाना पुलिस से किशोर के परिजनों से सत्यापन करवाया और किशोर को परिजनों के हवाले किया। इस परिजनों ने पुलिस और डायल-100 धन्यवाद दिया। बता दें कि राह भटके किशोर का नाम आयान पिता अजीज पठान हैं जो अपने माता-पिता के साथ अपनी मौसी के घर आया था जहां से निकलकर आयान भटक गया था।