Dial 100 Scheme: …तो लोकसभा चुनाव से पहले बंद हो जाएगी डायल 100, सड़क से उतर जाएंगी एक हजार गाड़ियां

1423

Dial 100 Scheme: …तो लोकसभा चुनाव से पहले बंद हो जाएगी डायल 100, सड़क से उतर जाएंगी एक हजार गाड़ियां

भोपाल
प्रदेश में दिसंबर में गठित होने जा रही नई सरकार को शासन के पास लंबित पड़े डायल 100 के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द लेकर निर्णय लेना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव के बीच में ही डायल 100 की एक हजार गाड़ियां सड़क से उतर सकती। दरअसल प्रदेश में अभी बीवीजी कंपनी की डायल 100 की एक हजार गाड़ियां चल रही है,साथ ही उनका हेल्पलाइन सेंटर भी संचालित हो रहा है। इस कंपनी का अनुबंध दो महीने पहले खत्म हो चुका है। डायल 100 पर पुलिस किसी भी सूचना पर शहर में पांच मिनट और ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट पर पहुंचती है।

ऐसा माना जा रहा है कि देश में लोकसभा के चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं। प्रदेश में डायल 100 का काम देख रही बीवीजी कंपनी का अनुबंध खत्म हो चुका है। अब नई कंपनी को डायल 100 का काम देखना है, लेकिन शासन इस संबंध में अब तक मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में अप्रैल में प्रदेश पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। भरे लोकसभा चुनाव में बीवीजी कंपनी डायल 100 को छोड़कर जा सकती है, यह स्थिति विधानसभा चुनाव में भी बनने जा रही थी, लेकिन पुलिस अफसरों की सूझबूझ के चलते डायल 100 चुनाव में काम करती रही।

शासन के पास पहुंचा प्रस्ताव
डायल 100 योजना को लेकर बीवीजी कंपनी ने नए टेंडर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, जहां पर बीवीजी कंपनी की याचिका खारिज हो गई। अब पुलिस की ओर से पूर्व में हुए टेंडर को ही मान्य करते हुए डायल 100 का टेंडर जीवीके कंपनी के ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को मिल गया है। इस कंपनी को डायल 100 की जिम्मेदारी दिए जाने का प्रस्ताव शासन के पास रेडियो पुलिस मुख्यालय ने भेज दिया है। अब यह प्रस्ताव शासन के पास लंबित है।

मार्च तक का एक्सटेंशन देने की तैयारी
इधर बीवीजी कंपनी का अनुबंध सितम्बर में खत्म हो गया है। इस अनुबंध के पुलिस अफसरों के अनुरोध पर वह विधानसभा चुनाव में काम करती रही। इसके साथ ही पुलिस रेडिया मुख्यालय से बीवीजी कंपनी को मार्च तक एक्सटेंशन दिए जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। फिलहाल यह प्रस्ताव भी मंजूर नहीं हुआ।

पांच साल का था अनुबंध हो गए आठ साल
बीवीजी कंपनी को लगभग 632 करोड़ रुपए का 5 साल तक इस प्रोजेक्ट को चलाने का अनुबंध किया गया था, नवंबर 2015 में शुरू हुए डायल 100 के पांच साल 2020 में खत्म हो गए थे। इसके बाद इस कंपनी को अब तक 6 बार एक्सटेंशन दिया गया है। इस कंपनी ने एक हजार सफारी गाड़ियां डायल 100 में लगाई थी। साथ ही हेल्पलाइन सेंटर का भी संचालन किया था।

अब होगी एडवांस टेक्नोलॉजी
डायल 100 का जो नया टेंडर हआ हैं, उसमें यह प्रोजेक्ट अब एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। जिसमें डेश बोर्ड कैमरा होगा, जिसमें दोनों तरफ कैमरे लगे हुए होंगे। जिसमें सड़क के साथ ही गाड़ी के अंदर तक की रिकॉर्डिंग होगी। साथ ही इसमें तैनात पुलिस जवानों को बॉडी वार्न कैमरे भी लगाना होंगे।