Dial 100 गाड़ी के नहीं मिल रहे रेट, कंपनी को मिला 3 महीने का एक्सटेंशन

809

Dial 100 गाड़ी के नहीं मिल रहे रेट, कंपनी को मिला 3 महीने का एक्सटेंशन

भोपाल: प्रदेश भर में लोगों को पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए चल रहे डायल 100 वाहनों का संचालन करने वाली कंपनी अब मार्च तक काम करती रहेगी। इस कंपनी को सरकार से तीन महीने का और एक्सटेंशन मिल गया है। उधर, नई कंपनी के चयन के लिए तकनीकी निविदा खोलने की तारीख एक बार फिर कुछ दिन के लिए बढ़ा दी गई है। दरअसल जिस कंपनी की गाड़ी इसमें चाहिए वह अब तक रेट नहीं दे पा रही है।

बताया जाता है कि नई कंपनी के चयन की प्रक्रिया के लिए टेंडर पहले 23 दिसंबर को खुलने वाले थे, लेकिन गाड़ी जिस कंपनी की चाहिए उसने रेट अब तक नहीं दिए हैं। इसके चलते अब जनवरी के आखिरी सप्ताह में टेंडर होने के आसार है। इसके बाद कंपनी का चयन कर एमओयू किया जाएगा। इस बार नई गाड़ियों में कुछ अन्य आधुनिक सुविधायें भी मुहैया होना है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे आदि गाड़ी में इंस्टोल किये जाएंगे। जिसके चलते गाडी वाली कंपनी अब तक रेट नहीं दे सकी है। इधर कंपनी को पहले दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन अब इसको बढ़ा कर मार्च तक का कर दिया गया है। इस पर करीब तीस करोड़ रुपए और कंपनी को दिए जाएंगे।

हाल ही में हुआ भुगतान
कंपनी का कार्यकाल दो साल पहले ही खत्म हो गया था, नई कंपनी का चयन नहीं हो पाने के कारण तीन बार छह-छह माह का सेवा विस्तार दिया गया। जून के बाद से कंपनी काम तो कर रही है, लेकिन सेवा विस्तार नहीं मिला है। इसका करीब 47 करोड़ रुपए बकाया हो गया था, जो हाल ही में भुगतान किया गया है। अब कंपनी करीब छह महीने और काम करेगी। जिस पर तीस करोड़ रुपए का और खर्च आएगा।

मार्च के बाद आ सकती है नई कंपनी
टेंडर होने के बाद करीब तीन महीने का समय नई कंपनी को तैयारी के लिए देना पड़ेगा। मार्च के पहले नई कंपनी का आना मुश्किल है। इसलिए मार्च तक इसी कंपनी को कम करने को कहा गया है। यदि टेंडर इसी महीने हो गए तो अप्रैल से नई कंपनी डायल 100 का संचालन कर सकती है। इस बार सफारी की जगह पर इनोवा वाहन चलेंगे।