Diamond Auction in Panna: पहले दिन नीलामी में रखे गए 93 कैरेट 27 सेंट हीरे, गुजरात के व्यापारी हुए शामिल

आकर्षण का केंद्र बना 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा

233
Diamond Auction in Panna

Diamond Auction in Panna: पहले दिन नीलामी में रखे गए 93 कैरेट 27 सेंट हीरे, गुजरात के व्यापारी हुए शामिल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: हीरों की नगरी कर नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी कल से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे शुरू हो गई है जिसमें सूरत एवं गुजरात के व्यापारी शामिल होने के लिए आये है। बता दें कि यह नीलामी आगामी तीन दिनों तक चलेगी।

Also Read: Weather Update: हिन्द महासागर में चक्राकार हवाओं का असर, बनते बिगड़ते अब 3 चक्रवात, नार्थ अटलांटिक महासागर से उठा विक्षोभ, उत्तर भारत में देगा ठंड और बर्फबारी की दस्तक 

Also Read: Om Birla: लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसद का गतिरोध टूटा

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन इस हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरे जिनका वजन 93 कैरेट 27 सेंट है, रखे गये है। आज की नीलामी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा है। उन्होंने बताया कि नीलामी के पहले आज होने वाली नीलामी में रखे गए हीरों का आक्शन लगाया गया था ताकि व्यापारी इन हीरों को अच्छे परख सके। नीलामी में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Also Read: मोहन का एक साल: उलझे हुए मामलों को सुलझाते मोहन…