Diamond Day: हीरा कार्यालय में 50 लाख के 5 जेम्स क्वालिटी के हीरे जमा

कुल 18 कैरेट 82 सेंट के इन हीरों को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा

1422

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: देश दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज का दिन डायमंड डे के रूप में रहा। हीरा कार्यालय में आज अलग-अलग खदानों से 5 जेम्स क्वालिटी के हीरे जमा हुए।

बता दें कि इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। वही इन सब हीरो को अगले माह 18 तारीख से होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पहला हीरा कल्लू सोनकर 6.81 कैरेट, दूसरा हीरा राजाबाई रैकवार 1.77 कैरेट पटी, तीसरा हीरा राजेश जैन 2.28 कैरेट पटी, चौथा हीरा प्रकाश मजुमदार 3.64 कैरेट जरुआपुर और पांचवा हीरा राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट पटी खदान क्षेत्र से जमा किया गया।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अनुपम सिंह (हीरा पारखी, पन्ना)-

इस तरह 4 हीरे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी और एक हीरा जरुआपुर की निजी जमीन से प्राप्त हुआ है। यह सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं जिनकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत होती है।