Diamond Worth Crores Found in Panna: पन्ना में मिला करोड़ों का हीरा,एक साथ चमकी 3 मजदूरों की क़िस्मत

पन्ना की रतनगर्भा धरती हमेशा उगलती है हीरे

419

Diamond Worth Crores Found in Panna: पन्ना में मिला करोड़ों का हीरा,एक साथ चमकी 3 मजदूरों की क़िस्मत

पन्ना: मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर से हीरा उगला है और मजदूर को रातों-रात करोड़पति बना दिया है।

पन्ना की सरजमीं पर रहने वाला व्यक्ति कब, कैसे, कहाँ, गरीब से करोड़पति बन जाये कोई जान नहीं सकता। यहां की ज़मीन अक्सर हीरे उगलती रहती है।

रातों-रात करोड़पति बनने का एक ताजातरीन मामला सामने आया है जहां एक गरीब मजदूर को पन्ना की धरती से हीरा मिला है जिससे अब उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं।

नज़ारा पन्ना के हीरा कार्यालय का है जहा एक मजदूर 32 कैरेट 80 सेंट का उज्जवल नायाब किस्म का हीरा लेकर आया और हीरा कार्यालय में जमा कराया है।

दरअसल मजदूर स्वामीदीन अपने सरकोहा ग्राम के खेत में हीरा की खदान लगाये हुए था, जहां उसे यह हीरा मिला है। मजदूर स्वामीदीन हीरा पाकर बहुत खुश है, क्यों कि वह रातों-रात करोड़पति जो बन गया है।

जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व यह खदान सरकोहा ग्राम में लगाई गई थी और इस खदान में 3 पार्टनर थे तो अब यह हीरा भी तीन पार्टनरों का है। इस हीरे से मिलने वाली रकम 3 हिस्सों में बांटी जायेगी।

हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा हो गया है। जिसे आगामी समय में नीलामी में रखा जाएगा और इसे ऑप्शन में बेचा जाएगा। हीरे की नीलामी बिक्री से मिलने वाली रकम की 12% की रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दी जायेगी। वहीं इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।