हीरों की नीलामी: सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा 26.11 कैरेट का हीरा,एक करोड़ 62 लाख में बिका

1173
हीरों की नीलामी: सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा 26.11 कैरेट का हीरा,एक करोड़ 62 लाख में बिका

पन्ना: जिले में चल रही उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी में आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ हीरो की नीलामी हुई।

नीलामी में रखा गए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा 26.11 कैरेट का बड़ा हीरा आज एक करोड़ 62 लाख 40 हजार 420 रुपये में बेचा गया है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लगाई गई बोली में व्यापारी बृजेश जड़िया ने यह हीरा खरीदा है।

बृजेश जड़िया ने इस हीरे की बोली 6 लाख 22 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई और हाथों हाँथ यह हीरा बिक गया। बता दें कुछ दिन पूर्व पन्ना शहर निवासी सुशील शुक्ला को यह नायाब हीरा मिला था।

पन्ना कलेक्ट्रेट में इन दिनों हीरों की नीलामी चल रही है और इस ऑक्शन में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र कुछ दिन पूर्व मिला 26.11 कैरेट का यह हीरा था, जैसे ही आज दूसरे दिन बोली लगाई गई व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मुंबई में रहकर हीरों का व्यापार करने वाले पन्ना निवासी बृजेश जड़िया ने सर्वाधिक बोली लगाई और यह हीरा तत्काल बिक गया।

इस हीरे को खरीद कर व्यापारी खुश है। तो वही हीरा मालिक भी अपने हीरे की अच्छी बोली लगने की वजह से काफी खुश नजर आये। बता दे कि उथली हीरा खदानों से मिल रहे हीरों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है।

कलेक्टर पन्ना का कहना है कि नीलाम हुए हीरे से मिलने वाली राशि से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा हीरा मालिक को दे दिया जाएगा।

 संजय कुमार मिश्र (कलेक्टर पन्ना)

सुशील शुक्ला (हीरा मालिक)