क्या यश दासगुप्ता के साथ फरार हो गई थी सांसद नुसरत?

619

कोलकाता: क्या यश दासगुप्ता के साथ फरार हो गई थी सांसद नुसरत? यह बात स्वयं नुसरत में एक रेडियो शो में कही है जब उन्होंने यश दासगुप्ता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें की।

उन्होंने बताया कि कैसे दोनों करीब आए और उनकी रिलेशनशिप आगे बढ़ी।
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नुसरत जहां पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं।

बता दें कि वर्ष 19 में इस युवा सांसद ने कोलकाता के व्यवसाई निखिल जैन से शादी की थी लेकिन जल्द ही दोनों के बीच अनबन और तलाक की नौबत आ गई। इसी बीच नुसरत यश दासगुप्ता से रिलेशनशिप में आ गई और यहां तक खबरें आ रही है कि उन्हें जो बेटा हुआ है वह यश दासगुप्ता का है।

अब एक्ट्रेस नुसरत ने यश दासगुप्ता के साथ अपने प्यार को कबूल कर लिया है। एक रेडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं यश के साथ फरार हो गई थी, भाग गई थी। यही एक शब्द है जो मैं स्वीकार करना चाहती हूं। यही है मेरी चॉइस, मुझे यश से प्यार हो गया और वे मेरी चॉइस हैं और बाकी आप सब जानते हैं।

बता दें कि दासगुप्ता ने अभी तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा है।
इसी बीच निखिल जैन के साथ नुसरत की शादी गैरकानूनी मानी जा रही हैं। यह माना जाता है कि निखिल से अलग धर्म में होने की वजह से उन्हें विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी करवानी थी जो नहीं की।

इस बारे में निखिल ने कहा था नुसरत नहीं चाहती थी इसलिए ऐसा नहीं किया गया था। वही नुसरत ने साफ कहा है कि उनकी शादी गैरकानूनी थी।