शराबबंदी के अभियान से पीछे नहीं हटी, जनवरी से होगी अभियान की शुरुआत- उमा भारती

775

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती अचानक अल्प समय के लिये छतरपुर पहुंची जहां मीडिया से बात करते हुये उन्होने कहा कि वह शराबबंदी के अभियान से पीछे नहीं हटी हैं और जनवरी से इस अभियान की वह शुरुआत करेंगीं तब तक अभियान से जुडे लोग यह प्रयास करेंगे कि वह इसमें और क्या कर सकते हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि उनके शिवराज सरकार से सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, शिवराज भी चाहते हैं कि शराबबंदी हो।

वहीं उन्होंने यूपी के लखीमपुरखीरी में हुई घटना को दुभाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा सी एम योगी ने साफ कहा कि इस घटना में जो लिप्त होगा उससे छोड़ा नहीं जायेगा, लेकिन वह किसी के दबाब में किसी पर कारवाई नहीं करेंगे।

वहीं विपक्ष द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर कि वह केन्द्रीय मंत्री हैं इस पर वह कुछ नहीं बोलना चहतीं।

महंगाई पर वह चतुराई पूर्व बयान देकर चल दीं…

बाईट- उमा भारती (BJP नेता)