
Did not Take Charge of Revenue इंस्पेक्टरों : कलेक्टर के आदेश के बाद भी एक पटवारी को रास नहीं आया राजस्व निरीक्षक का प्रभार!
Indore : जिले की राऊ तहसील क्षेत्र में एक बड़ी अनियमितता सामने आई। बताया जा रहा है कि कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के 6 महीने बाद भी अभी तक यहां एक पटवारी अखिलेश पाठक को राजस्व निरीक्षक का प्रभार नहीं सौंपा गया। जबकि, कलेक्टर ने जिन 8 पटवारियों के नाम से प्रभारी राजस्व निरीक्षक का आदेश निकाला था, उनमें से 7 ने आदेश के मुताबिक प्रभार ग्रहण कर लिया।
जानकारी अनुसार राऊ तहसील कार्यालय के पटवारी अखिलेश पाठक को प्रभारी राजस्व निरीक्षक की जिम्मेदारी दिए जाने के आदेश हुए थे। कलेक्टर ने यह आदेश 19 जुलाई 2024 को जारी किया था। आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि संबंधित पटवारियों को तुरंत प्रभारी राजस्व निरीक्षक का कार्य सौंपा जाए। साथ ही यह भी उल्लेख है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। इसके बाद भी आज दिनांक तक पटवारी अखिलेश पाठक को प्रभारी राजस्व निरीक्षक का प्रभार नहीं सौंपा गया।
कलेक्टर द्वारा 19 जुलाई को जारी आदेश में अन्य पटवारी को भी प्रभारी राजस्व निरीक्षक का काम सौंपा गया। पटवारी कैलाश चौधरी को राजस्व निरीक्षक बिचौली हैप्सी तहसील, पटवारी धर्मेंद्र चौधरी को राजस्व निरीक्षक कनाड़िया, मल्हारगंज पटवारी माखन चौधरी को प्रभारी राजस्व से निरीक्षक मल्हारगंज तहसील कार्यालय का प्रभार सौंपा गया।
अन्य तहसीलों के पटवारी को भी प्रभारी राजस्व निरीक्षक बनाया गया। इन्हीं में अखिलेश पाठक का भी नाम भी है जिन्हें राऊ तहसील कार्यालय का प्रभारी राजस्व निरीक्षक नियुक्त किया गया था। लेकिन, आज तक उन्हें राजस्व निरीक्षक का प्रभार नहीं सोपा गया। बताते हैं कि पटवारी खुद प्रभार लेना नहीं चाहते और उनकी इस मर्जी में संबंधित अधिकारी उनका सहयोग कर रहे हैं।