Different Attitude Of MP: छात्र जीवन में जिस शख्स से चप्पल, जूते सुधरवाये, उसी की चप्पलों पर पॉलिश कर सांसद ने मनाई संत रविदास जयंती

1850

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-छात्र जीवन मे जिस शख्स से चप्पल, जूते सुधरवाये उसी की चप्पलों पर पॉलिश कर आज राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने मनाई संत रविदास जयंती

बड़वानी- आज देश भर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी के चलते आज राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी भी बड़वानी शहर के मोटी माता चौक पंहुचे और वँहा जूते पॉलिश कर रहे देवजीराम के पास जाकर बैठ गए। राज्यसभा सांसद ने देवजीराम के हाल जाने उसके बाद उन्हें याद दिलाया की मैं छात्र जीवन मे अपने जूते,चप्पल आपसे ही रिपेयर करवाता था।

उसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने न सिर्फ उन्हें फूलमाला पहना कर गीता भेंट की बल्कि खुद देवजीराम के चप्पलों पर पॉलिश करने लग गए।

डॉ सोलंकी ने बताया की छात्र जीवन मे अधिकतर वे अपने जूते पॉलिश करते थे। आज उन्होंने देवजीराम के चप्पल पॉलिश कर दिए जिससे उन्हें आत्मीय शांति मिली है।

देखिये वीडियो: क्डॉया कह रहे हैं, सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद)-