DIG And SP’s 15 km Run: बिजावर से जटाशंकर धाम दौड़ते हुए पहुंचे

1656
DIG And SP's 15 km Run

DIG And SP’s 15 km Run:
बिजावर से जटाशंकर धाम दौड़ते हुए पहुंचे

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर:DIG And SP’s 15 km Run;डीआईजी और पुलिस अधीक्षक शनिवार की देर शाम बिजावर से श्री जटाशंकर धाम तक दौड़ते हुए पहुंचे जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि डीआईजी विवेक राज सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा शनिवार की शाम अचानक बिजावर होते हुए जटाशंकर मार्ग पर पहुंचे। यहां से दोनों अधिकारी अपने वाहनों से उतरे और दौड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। दोनों अधिकारी बगैर रुके हुए बिजावर से जटाशंकर तक करीब 15 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए पहुंचे।

जहां श्री जटाशंकर धाम पहुंचकर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान बिजावर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रज्जन पाण्डेय, प्रधान आरक्षक जुगल सूत्रकार, जटाशंकर चौकी प्रभारी बी डी साहू, न्यास अधीक्षक जेपी खरे मौजूद रहे।

IAS नियाज़ का एक और ट्वीट: कहा फिल्म निर्माता कश्मीर फाइल्स की आय ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा के लिए दान कर