DIG Drives Bus: जब DIG ने ड्राइव की बस 

393

DIG Drives Bus: जब DIG ने ड्राइव की बस 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर। DIG Drives Bus: जब DIG ने ड्राइव की बस.दरअसल छतरपुर पुलिस को 45 सीटर लग्जरी बस के रूप में बड़ी सौगात मिली है। DIG ललित शाक्यवार ने इस बस का पूजन करने के बाद स्वयं ड्राइव टेस्ट लिया।

IMG 20250410 WA0009 scaled

उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस कंट्रोल रूम के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन भी किया।जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए छतरपुर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

IMG 20250410 WA0012 scaled

इस अवसर पर एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विनीता डागर, आरआई पूणिमा मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। भूमि पूजन के साथ-साथ छतरपुर पुलिस को एक और बड़ी सौगात मिली – 45 सीटर लग्जरी बस। यह बस पुलिस बल के आवागमन, विशेष अभियानों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाई जाएगी। बस में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो पुलिस बल की कार्यक्षमता को और अधिक बेहतर बनाएंगी।

डीआईजी ललित शाक्यवार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस विभाग को सशक्त और संसाधन संपन्न बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए भवन और बस के माध्यम से पुलिस बल पहले से अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा।