DIG Harcharan Bhullar Arrested: CBI ने वरिष्ठ IPS अधिकारी को  5 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया !

630

DIG Harcharan Bhullar Arrested:CBI ने वरिष्ठ IPS अधिकारी को  5 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया !

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक बड़े मामले से जुड़ी है, जिसमे एक स्क्रैप व्यापारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार, डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 

Harcharan Bhullar new 1760606655222 1760606678429

रोपड़ : सीबीआई ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें मोहाली से पकड़ा गया है। सीबीआई ने रिश्वत की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर भुल्लर को गिरफ्तार किया। पता चला है कि भुल्लर पर पांच लाख रुपये महीना लेने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई पिछले कुछ दिनों से भुल्लर पर नजर रख रही थी। आज ट्रैप लगाकर उन्हें पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं भुल्लर को पकड़ने के बाद चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, DIG भुल्लर हर महीने 5 लाख रुपये की रिश्वत वसूल रहे थे। यह रकम एक स्क्रैप कारोबारी से जुड़े अवैध कार व्यापार मामले में मांगी जा रही थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद सीबीआई ने फंदा बिछाया और आरोपी अधिकारी को पकड़ लिया। यह पूरी घटना बुधवार दोपहर मोहाली के एक होटल में हुई।

जानकारी के अनुसार, एक स्क्रैप कारोबारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई कि DIG भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के बदले मासिक रिश्वत की मांग की। शुरुआती तौर पर भुल्लर ने 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया।

सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद गुप्त टीम बनाकर ट्रैप ऑपरेशन किया। जैसे ही कारोबारी ने पैसे दिए, भुल्लर ने रकम स्वीकार की, और सीबीआई अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भुल्लर ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पंच तत्व में विलीन हुए IPS Puran Kumar,मौत के 9 दिन बाद आज दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि!