DIG Returns From CBI: MP में 41DIG की भरमार के बीच एक और IPS अफसर केंद्र से लौटे

1421
IPS Reshuffle

DIG Returns From CBI: MP में 41DIG की भरमार के बीच एक और IPS अफसर केंद्र से लौटे

 

 

भोपाल:मध्य प्रदेश में DIG अफसरों की भरमार के बीच इसी रेंक पर एक और अफसर दिल्ली से आ रहे हैं। वे चार साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अब उनकी भी वापसी हो गई है। CBI में प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2020 में गए डी कल्याण चक्रवर्ती की वापसी हो गई हैं। वे CBI में बतौर SP के रूप में पदस्थ थे।

मध्य प्रदेश में तीन साल पहले तक DIG रेंक के अफसरों की खासी कम हो गई थी, लेकिन तीन साल में यह कमी दूर होकर अब इस रैंक पर अफसरों की भरमार हो गई है। प्रदेश में इस रैंक पर वर्ष 2007 से लेकर 2010 तक के IPS अफसर पदस्थ हैं। पद नहीं होने के कारण 2010 के 11 अफसर अब भी DIG नहीं बन सके हैं। ये सभी अफसर राज्य पुलिस सेवा से IPS हुए हैं। जबकि डी कल्याण चक्रवर्ती वर्ष 2010 बैच के डायरेक्ट IPS अफसर हैं।

प्रदेश में इस वक्त 41 DIG हैं, वहीं डी कल्याण चक्रवर्ती के आने के बाद अब यह संख्या 42 हो जाएगी।