DIG Rural Bhopal Range inspection: विदिशा पुलिस के कामकाज और बल तैयारियों की समीक्षा

83

DIG Rural Bhopal Range inspection: विदिशा पुलिस के  कामकाज और बल तैयारियों की समीक्षा

Vidisha: जिले की पुलिस व्यवस्था की वास्तविक स्थिति, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और पुलिस बल के अनुशासन का आकलन करने के लिए डीआईजी देहात भोपाल रेंज राजेश सिंह चंदेल ने विदिशा में दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया, जिसमें पुलिस कार्यालयों की कार्यकुशलता से लेकर मैदानी बल की तैयारियों तक की स्थिति को परखा गया।

▪️एसपी कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण

▫️वार्षिक निरीक्षण के पहले दिन 15 दिसंबर को डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय विदिशा की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयीन कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। डीआईजी ने लंबित मामलों के समयबद्ध निराकरण, रिकॉर्ड संधारण में सटीकता और कार्यों में जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 12 16 at 19.15.11

▪️पुलिस लाइन में परेड निरीक्षण

▫️निरीक्षण के दूसरे दिन 16 दिसंबर को पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान पुलिस डॉग स्क्वाड के स्नाइफर और ट्रैकर डॉग ने सलामी दी। डीआईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट, अनुशासन, ड्रिल और मार्चिंग का बारीकी से अवलोकन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और जवानों को प्रोत्साहित किया गया।

▪️अनुशासन और कार्यकुशलता पर फोकस

▫️निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने स्पष्ट किया कि पुलिस की प्रभावशीलता अनुशासन, प्रशिक्षण और समयबद्ध कार्यवाही पर निर्भर करती है। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ जनता के प्रति संवेदनशील और निष्पक्ष व्यवहार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 12 16 at 19.15.12 1

▫️निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।