Digital Arrest: ‘दिल्ली पुलिस-ED’ का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट, रायपुर में महिला से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी 

408

Digital Arrest: ‘दिल्ली पुलिस-ED’ का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट, रायपुर में महिला से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी 

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट

 

रायपुर: Digital Arrest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी ठगी की खबर आ रही है।’दिल्ली पुलिस-ED’ का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 2.83 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

 

रायपुर के विधानसभा रोड स्थित सफायर ग्रीन सोसाइटी की 63 वर्षीय महिला के साथ हुई ठगी में बताया गया है कि महिला को 21 मई 2025 को एक अनजान कॉल आया।

कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि है, जिसे तुरंत भुगतान करना होगा। फिर अचानक कॉल कट गया

एक नए फोन से एक वीडियो काल आया ,इस बार सामने वाला खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बता रहा था। महिला से उनकी संपत्ति, बैंक खातों और ज्वेलरी से जुड़ी डिटेल मांगी गई और कहा गया कि उनके नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है।

 

ठगों ने भरोसा दिलाया कि कुछ रकम आरटीजीएस से ट्रांसफर करनी होगी जो बाद में लौटा दी जाएगी। महिला उनके झांसे में आ गई और अलग-अलग खातों में 2 करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए

लेकिन जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने ठगों से संपर्क किया। जवाब में व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला: “आपके साथ ठगी हो गई है।” पीड़िता ने तत्काल विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर,पुलिस जांच में जुट गई है और साइबर ठगों की तलाश जारी है।