Digital Arrest: दमोह में साइबर सेल की सजगता से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी से बचा शख्स

246

Digital Arrest: दमोह में साइबर सेल की सजगता से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी से बचा शख्स

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: दमोह में डिजिटल अरेस्ट का मामला हुआ है। साइबर सेल की सजगता से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी से शख्स बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ₹200000 ट्रांसफर करने के कुछ समय पहले ही साइबर पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित को बचा लिया।

देश में चल रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। दमोह में भी डिजिटल अरेस्ट का पहला मामला सामने आया है। इसमें साइबर सेल टीम की सजगता से धोखाधड़ी होने से युवक को बचा लिया गया।

जिला अस्पताल में कार्यरत ब्लड बैंक के टेक्नीशियन का काम देख रहे अनुपम खरे को सुबह मोबाइल कंपनी से एक कंप्यूटराइज कॉल आने पर उन्होंने कई प्रकार की मुंबई के तिलक नगर में कई प्रकार की कंप्लेंट होने की बात की और किसी से बात भी कराई। उससे कहा कि आप मुंबई के तिलक नगर थाने आ जाएं और यदि मामला निपटाना है तो ₹200000 आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दें।

इसी बीच कमरा बंद करने को कहा गया और डर की वजह से उन्होंने कमर बंद कर लिया परंतु समय रहते उन्होंने साइबर सेल को खबर कर दी जिससे तत्काल साइबर सेल ने पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए ₹200000 के ट्रांजैक्शन को रुकवा दिया।