Digital Arrest in Hotel Room : युवक को साइबर ठगों ने इतना डराया कि वह होटल के रूम में बंद हो गया!

जानिए, कैसे उसका पता चला और उसे बचाया गया!

280

Digital Arrest in Hotel Room : युवक को साइबर ठगों ने इतना डराया कि वह होटल के रूम में बंद हो गया!

Indore : डिजिटल अरेस्ट करके ठगी के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन, यह पहला ऐसा मामला आया, जिसमें ठगों से डरकर एक युवक ने खुद को एक होटल के कमरे में कैद कर लिया। वह परिवारवालों का फोन भी नहीं उठा रहा था। इस पर वे परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचे। फिर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करके युवक का होटल के कमरे से रेस्क्यू किया और वह साइबर ठगी से बच सका।

यह घटना होटल फ़्रेंडस इन होटल की है। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे कुछ लोग विजयनगर थाने पहुंचे और बताया कि उनका बेटा धीरेंद्र शर्मा उनका फोन नहीं उठा रहा है। इस पर टीआई चंद्रकांत पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया और उसके मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस की।

इसके बाद पुलिस टीम होटल फ्रेंड्स इन पहुंची। यहां वह कमरा नंबर 109 में रुका हुआ था। रजिस्टर से उसकी जानकारी निकाली। जब परिवार के साथ पुलिस ने दरवाजा बजाया तो उसने जैसे ही दरवाजा खोला परिवार को देखकर अपना मोबाइल कपड़े में छुपा लिया। पुलिस ने मोबाइल देखा तो वह ऑनलाइन एक नकली अधिकारी से बात कर रहा था।

पुलिस पूरा मामला समझ गई और उसकी काउंसलिंग की। उसने बताया कि उसे वीडियो कॉल कर डराया गया। इसके चलते वह होटल में गया और खुद को कमरे में कैद कर लिया था। पुलिस ने उसे समझाया और फिर परिजनों के साथ रवाना किया।

पुलिस की तत्परता के चलते वह साइबर ठगी से बच गया, क्योंकि ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया था और वह घबराकर इधर-उधर से पैसे का इंतजाम कर रहा था, लेकिन बच गया। अब तक शहर में डिजिटल अरेस्ट के जितने मामले आए हैं, उनमें सभी को उनके ही घरों में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की गई थी, लेकिन यह ऐसा पहला मामला है, जिसमें साइबर ठगों से डरकर युवक ने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था।