

Digital Facilities to MLAs : MP के विधायक डिजिटल तकनीकी से काम करेंगे, उन्हें लैपटॉप और टेब से कामकाज की सुविधा की तैयारी!
Bhopal : मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों को लैपटॉप और सदन के अंदर टेबलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मानसून सत्र में सभी विधायकों की टेबल पर टैबलेट होगा।
विधानसभा से संबंधित सभी कार्यवाही, प्रश्नोत्तरी, राज्य सरकार का बजट, विभागीय प्रतिवेदन इत्यादि विधायकों को डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध कराए जाएंगे। विधानसभा ने इसकी जिम्मेदारी एनआईसी को सौंपी है। मानसून सत्र के पहले यह सारा सिस्टम तैयार हो जाएगा।
विधायकों को अब हार्ड कॉपी के स्थान पर डिजिटल डिवाइस पर सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी विधायकों के ईमेल एड्रेस तैयार कराए गए हैं। विधायकों के डिजिटल सिग्नेचर भी सचिवालय द्वारा सत्यापित किए गए। विधायक और सचिवालय के बीच सारा कामकाज ऑनलाइन हो, इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू की गई है।