Digital Fraud : महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ₹8 लाख रुपए ठगे, पार्सल में ड्रग्स निकलने का हवाला दिया!

149

Digital Fraud : महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ₹8 लाख रुपए ठगे, पार्सल में ड्रग्स निकलने का हवाला दिया!

जानिए, ठग ने कैसे IT इंजीनियर महिला को धमकाकर यह ठगी की!

Indore : समझाइश के बाद भी लोग ठगों के झांसे में आकर पैसे गंवा रहे हैं। ऑनलाइन फ्राड की घटनाएं तो रोज हो रही है। डिजिटल अरेस्ट के कई मामले आने लगे। अब फिर एक महिला को कथित ठग ने झांसा दिया कि उसके द्वारा भेजे गए पार्सल में एमडी ड्रग्स मिली है। इसके बाद महिला को धमकाकर इसने 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।

क्राइम ब्रांच के अनुसार, इंदौर की निवासी आईटी कंपनी में जॉब करने वाली महिला प्रिया (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह आईटी इंजीनियर है। उसने 27 मार्च 2025 को शिकायत की, कि 4 नवंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को फेडेक्स कोरियर सर्विस से होना बताते हुए कहा कि आपके नाम से पार्सल मुंबई से सिंगापुर भेजना था, वह मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त हो गया। इस पार्सल में बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग होना पाया गया। उसके बाद ठग ने अपना कॉल स्काईपे एमएच-199 एनसीआरबी साइबर सेल मुंबई पर डायवर्ट कर लिया।

स्काइप कॉल के दौरान उसने अपना कैमरा बंद कर रखा था। मुझे केवल उसकी आवाज सुनाई दे रही थी। स्काइप कॉल दौरान उसने मुझे इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि इससे आपकी और आपके परिवार की छवि धूमिल हो सकती है। आपकी जॉब भी जा सकती है एवं मुझे धमकी दी कि आप इस बारे में अभी घर के अन्य सदस्यों को नहीं बताएंगे, अन्यथा स्काइपे से मैंने आपकी फोटो ले रखी है जिसको एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। ठग की उक्त बातें सुनकर मैं बुरी तरह घबरा गई और अपना आपा खो दिया। घबराहट में मैंने ठग को अपनी बैंकिंग संबंधी सारी निजी जानकारी शेयर कर दी।

4 लाख रुपए ट्रांसफर किए

इसके बाद ठग ने मेरे आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग खाते से 16 लाख 50 हजार 561 रुपए का पर्सनल लोन ले लिया, जिसमें से 4,00,000 रुपए उन्होंने (ठग) अपने खातों में स्थानांतरित कर लिया। लोन अप्रूव करते समय बैंक द्वारा मुझसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया गया। चूंकि मेरे खाते की लिमिट सेट थी, इसलिए ठग द्वारा पहले मेरे खाते से 6,90,000 रुपए एफडी किए गए। उसके बाद नया ओडी चालू खाता जनरेट किया, जिसमें से 4,00,000 रुपए भी अपने खातों में स्थानांतरित कर लिया। इस प्रकार उन्होंने(ठग) मेरे आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग से 16,50,561 रुपए का लोन लेकर अपने विभिन्न बैंक खातों में 8,00,000 रुपए स्थानांतरित कर मेरे साथ धोखाधड़ी की।

तत्काल खाता बंद कराया

महिला ने बताया कि मुझे जैसे ही पता चला, मैंने तत्काल दूसरे दिन सुबह बैंक से संपर्क कर अपना खाते को बंद करवा दिया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने ठग के खाते फ्रीज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।