Digital Plate Project : इंदौर में ‘डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट’ की शुरुआत, हर घर का होगा यूनिक डिजिटल पता!

- सुदामा नगर से शुरू हुआ ये अभियान शहर के सभी घरों को अलग पहचान देगा!  

179

Digital Plate Project : इंदौर में ‘डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट’ की शुरुआत, हर घर का होगा यूनिक डिजिटल पता!

 

Indore : स्वच्छता की राजधानी अब डिजिटल गवर्नेंस की ओर भी सशक्त कदम बढ़ा रही है। वार्ड 82 स्थित सुदामा नगर से ‘डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने किया। इस ऐतिहासिक परियोजना के तहत प्रत्येक घर को जीपीएस आधारित डिजिटल एड्रेस कोड (डीएसी) से युक्त एक यूनिक डिजिटल प्लेट दी जाएगी, जिससे नागरिकों को तमाम सेवाओं का डिजिटल लाभ एक क्लिक पर मिल सकेगा।

इस प्लेट में क्यूआर कोड, स्वच्छता रेटिंग,टैक्स डिटेल, शिकायत मॉनिटरिंग, पानी-बिजली जैसी सभी सेवाओं की जानकारी एकीकृत होगी। इसे मोबाइल से स्कैन कर नागरिक तुरंत सारी जानकारी देख सकेंगे। महापौर भार्गव ने कहा कि सुदामा नगर डिजिटल इंदौर का पहला मॉडल है। जैसे श्रीकृष्ण ने सुदामा को सौगात दी थी, वैसे ही हम इस क्षेत्र को डिजिटल, साफ-सुथरी सड़कें और बेहतर ड्रेनेज की सौगात दे रहे हैं।

IMG 20250629 WA0136 1

यह क्षेत्र मेरे लिए काशी जैसा पवित्र है। आयुक्त शिवम वर्मा ने इसे ‘ऐतिहासिक बदलाव’ बताते हुए कहा कि यह तकनीक-आधारित प्लेटफॉर्म नगर सेवाओं को पारदर्शी, त्वरित और नागरिकों के लिए अधिक सुलभ बनाएगा। महापौर भार्गव ने कहा कि भविष्य में नर्मदा माता, विवेकानंद और अटल जी की प्रतिमाएं लगाने का भी संकल्प दोहराया। स्वच्छ, हरित, सोलर और अब डिजिटल इंदौर-शहर का भविष्य स्मार्ट सिटी के वैश्विक नक्शे पर चमकने को तैयार है। इंदौर अब ‘वन होम-वन डिजिटल आईडी’ की ओर अग्रसर है।

 

नागरिकों को मिलेंगे कई लाभ

– हर घर को मिलेगा यूनिक डिजिटल पता

– सेवाओं की ट्रैकिंग होगी आसान

– ई-कॉमर्स और सरकारी योजनाओं में सटीक डिलीवरी

– मेडिकल या आपदा स्थिति में लोकेशन ट्रेसिंग

– पारदर्शी कर और सफाई निगरानी