
Digital Postal Service : इंदौर में 22 जुलाई को IT 2.0 सॉफ्टवेयर लागू होगा, 21 जुलाई को GPO समेत 12 डाकघरों में लेन-देन नहीं!
Indore : भारतीय डाक विभाग द्वारा डिजिटल सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। 22 जुलाई को शहर के विभिन्न डाकघरों में नए आईटी 2.0 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का रोलआउट किया जाएगा। यह बदलाव विभाग की सेवा गुणवत्ता में सुधार और डिजिटल दक्षता की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है।
रोलआउट की शुरुआती तैयारियों के तहत 21 जुलाई (सोमवार) को इंदौर जीपीओ और उससे संबंधित 12 उपडाकघरों में केवल सामान्य जानकारी दी जाएगी, जबकि किसी प्रकार का लेन-देन नहीं किया जाएगा। इस अस्थायी असुविधा के लिए डाक विभाग ने ग्राहकों से सहयोग की अपील की है।
जिन डाकघरों में 21 जुलाई को लेन-देन नहीं होगा,उनमें इंदौर जीपीओ, मनोरमागंज, तक्षशिला, तुकोगंज, उच्च न्यायालय, रेडियो कॉलोनी, कनाडिया, खजराना, तिलक नगर, राजेन्द्र नगर, इंदौर केट और खातीवाला टैंक उपडाकघर शामिल हैं। प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर संभाग ने बताया कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि नया सॉफ्टवेयर निर्बाध रूप से कार्य करे।





